कोरोना की जंग में उतरे NCC कैडेट्स, सांसद लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 28, 2020

सांसद शंकर लालवानी की पहल पर कोरोना के खिलाफ ज़िला प्रशासन ने जन जागरण की नई मुहिम शुरू की है। एनसीसी कैडेट, आर्मी के रिटायर सैनिक एवं अधिकारी तथा व्यापारिक संगठनों की 20 टीमें बनाई है जो लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेगी। इन टीमों को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ये 20 टीमें शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में जाएगी और लोगों को कोरोना से हने के लिए मास्क पहनने और अन्य सावधानियों के लिए प्रेरित करेगी।

कोरोना की जंग में उतरे NCC कैडेट्स, सांसद लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, 20 से ज़्यादा व्यापारिक संगठन तथा आर्मी के सेवानिवृत्त सैनिकों तथा अधिकारियों ने भाग लिया।

सांसद कोरोना के मुद्दे पर लगातार सक्रिय है और वैक्सीन के स्टोरेज के लिए केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी लिख चुके हैं।