ड्रग्स केस में मुख्य गवाह किरण गोसावी पर NCB ने साधा निशाना, पुणे से किया गिरफ्तार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 28, 2021

मुंबई: ड्रग्स मामले में एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, NCB ने इस मामले में गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि गोसावी पिछले कई सालों से फरार चल रहा था.

वहीं, गोसावी के खिलाफ अलग-अलग थानों में तीन मामले दर्ज हैं. पुणे पुलिस के कमिश्नर ने उनको हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की. पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि “ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में एनसीबी गवाह किरण गोसावी को हिरासत में लिया गया है. गोसावी ने सरेंडर नहीं किया है बल्कि उसे ऑपरेशन के दौरान हिरासत में लिया गया है. अब उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. करीब 3 साल से गोसावी की तलाश जारी थी. तीन दिन पहले गोसावी ने दावा किया था कि वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित मड़ियांव थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहा है.”