नवरात्रि 2020 : महाराष्ट्र में भी ख़ामोश रहेंगे डांडिया, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 29, 2020
Navratri 2021

मुंबई : नवरात्रि की नज़दीकी को देखते हुए अब मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की सरकार दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है. जबकि अब महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने भी कोरोना महामारी के संकट को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जहां मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की सरकार की तरह ही उद्धव सरकार ने भी प्रदेश में नवरात्रि के दौरान होने वाले आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक़, गरबा का आयोजन नहीं हो सकेगा. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली माता की मूर्ति की ऊंचाई 4 फ़ीट से अधिक नहीं होगी जबकि घरों में स्थापित होने वाली माता की मूर्ति के लिए ऊंचाई का पैमाना 2 फ़ीट तय किया गया है. 2 फ़ीट से अधिक ऊंची मूर्ति महाराष्ट्र में घर में स्थापित नहीं की जा सकेगी.

हिन्दू पंचाग के मुताबिक़, नवरात्रि जैसे पवित्र महापर्व की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है. जबकि 9 दिवसीय इस त्यौहार का समापन 25 अक्टूबर को होगा. देशभर के कोने-कोने में इस दौरान 9 देवियों की 9 दिनों तक उपासना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है.