नवरात्रि 2020: नवरात्रि के पहले कर ले यह 8 काम

Shivani Rathore
Published on:

नवरात्रि की शुरूआत 17 अक्टूबर से हो रही है। नवरात्रि के नौ दिनों में भक्त देवी माँ की पूजा उपासना कर के मां को प्रसन्न करने का प्रयास करते है। इन नवरात्रि के नौ दिनों में पूजा, व्रत, उपवास बहुत महत्व है। इन 9 दिनों के दौरान भक्तों को बहुत नियम धर्म का पालन करने होते है। अगर आप यह 8 काम नवरात्रि के पहले कर लेते है तो इन आने वाले 9 दिनों में आपकी पूजा पाठ में कोई रुकावट नहीं आएगी और आप सभी नियम धर्म का पालन करके माताजी को प्रसन्न कर सकते है।

घर की सफाई : घर के हर कोने से लेकर पूजा घर की अच्छे से सफाई नवरात्रि शुरू होने के पहले कर लें। ऐसा माना जाता है कि माता जी को साफ घर में विराजमान करना चाइये , गंदे घर में माता जी को विराजमान करना उनका अपमान माना जाता है ऐसा करने से भक्तों को मां की कृपा नहीं मिलती है।

घर की शुद्धि : घर को पवित्र करना भी बहुत जरूरी है। घर को शुद्ध करने के लिए आप पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव कर लें। गंगाजल का छिड़काव करने से आपका घर पवित्र हो जायेगा। और कलश स्ठापना की भी तैयारी एक दिन पहले कर लें।

मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बना ले : अपने मुख्य द्वार पर नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले माता के स्वागत के लिए स्वास्तिक बना लें। मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाना काफी शुभ माना जाता है। पूजा घर में उस चौकी के आगे भी स्वास्तिक बना लें, जहां माता को स्थापित करना है।

घर से नॉन वेज हटा दें : नवरात्रि शुरू होने से पहले अगर आपने फ्रिज में कुछ नॉनवेज रखा है। और यह 9 दिन नॉनवेज का सेवन भी नहीं करे। और यथा संभव प्रयास करे की लहसुन प्याज़ यह 9 दिन ना रखें.

कपड़ों को जमा ले : नवरात्रि दौरान साफ एवं हलके कपड़े पहनने की व्यवस्था कर लें। इन दिनों रंगो का भी खास महत्व होता है। गहरे या काले कपड़ों के कपडे नहीं पहनना चाहिए।

व्रत का सामान मंगा लें : अगर आप इन 9 दिनों व्रत रखने का सोच रहे है तो पहले से ही व्रत में लगने वाला सारा सामान हले ही मंगवा कर रख लें।

बाल कटवा लें: नवरात्रि के नौ दिन में बाल कटवाना शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन मुंडन संस्कार अगर आप करवाते है तो यह बहुत शुभ माना जाता है।

नाखून काट लें:नवरात्र शुरू होने से पहले ही नाखून काट लेने चाहिए,नवरात्रि के दौरान नाखून काटना भी वर्जित होता है।