National Doctor’s Day 2021: स्वास्थ्य कर्मियों को आज पीएम मोदी करेंगे संबोधित

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 1, 2021

पीएम मोदी आज यानी गुरुवार को नेशनल डॉक्टर्स डे के खास मौके पर चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बता दे, हर साल एक जुलाई को देश भर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।

ये दिन डॉक्टर्स के नाम होता है इस दिन महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है। ऐसे में इस दिन उन्हें भी याद किया जाता है। इसको लेकर पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने सभी चिकित्सकों के प्रयासों पर गर्व है। एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।

कल तीन बजे भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सक समुदाय को संबोधित करूंगा। बता दे, चिकित्सक समुदाय ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है और इस समय भी डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए हैं। पीएम अक्सर अपने संबोधनों में इसके लिए चिकित्सकों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अन्य लोगों की सराहना करते रहे हैं।