Indore News : प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार 7 जुलाई को इंदौर आएंगे नरोत्तम मिश्रा

Suruchi
Published on:

इंदौर। प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार 7 जुलाई को शाम 7 बजे इंदौर आएंगे। वे यहां अफसरों से बात करेंगे और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने इंदौर दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि वह 7 जुलाई को आ रहे हैं। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा इंदौर के विकास कार्यों पर भी बात होगी। गृहमंत्री मिश्रा जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मिश्रा के प्रभारी मंत्री बनने के बाद सबकी निगाहें इस बात पर है कि इंदौर भाजपा की राजनीति में क्या नए समीकरण बनेंगे।