Narendra Modi Birthday: आज 71वां जन्मदिन मना रहे PM मोदी, इस तरह ऐतिहासिक दिन बनाएगी BJP

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 17, 2021
pm modi

नई दिल्‍ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीजेपी ने इस खास दिन को ऐतिहासिक बनाने की योजना बनाई है. पार्टी आज एक ओर जहां अधिकतम COVID-19 वैक्सीन टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर आज से 21 दिनों के लिए ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की भी शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के तीसरे साल में प्रवेश कर चुके हैं. उन्‍होंने अपने कार्यकाल के दौरान ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास’ के आदर्श वाक्‍य पर जोर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासन काल में समावेशी, विकासोन्मुखी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन और निर्णय लेने में तेजी लाने की भी मांग की है. आजादी के बाद पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने पहले 2014 से 2019 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है. इसके बाद 2019 में दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

उन्होंने अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक सबसे लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपना पद संभाला है. पीएम मोदी अगले महीने एक और मील का पत्थर हासिल करेंगे क्योंकि वह 7 अक्टूबर को सार्वजनिक कार्यालय में 20 साल पूरे करेंगे. पीएम मोदी ने साल 2014 और 2019 के चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व किया, दोनों मौकों पर पूर्ण बहुमत हासिल किया. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने कई कल्याणकारी पहल की हैं.