छिंदवाड़ा पहुंचे नकुल नाथ, हेलीकॉप्टर से किया बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 1, 2020

छिंदवाड़ा। बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश में हो रही आफत की बारिश के चलते छिंदवाड़ा जिले में बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा आए। इस दौरान नकुल नाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि महाकौशल में सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा जिले को हुआ है। इसमें एक हजार मवेशियों की मौत हो गई है। कई लोगों के घर की छत छीन गई। उन्होंने बताया कि इसे लेकर वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखेंगे और प्रभावितों को ज्यादा से ज्यादा सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नकुल नाथ ने हेलीकॉप्टर के जरिए चैरई, सौसर अमरवाड़ा का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया।