महाराष्ट्र सड़क हादसा : खरगोन के हताहतों को लाने के लिए नायब तहसीलदार पाबंद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 20, 2021

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आज 13 मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु को लेकर खरगोन जिले की कलेक्टर ने शवों को लाने व अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस व प्रशासनिक अमले को रवाना किया… सामने से आ रही बस को साइड देने के बाद आगे बढ़ने के दौरान लोहे की रॉड से भरा डंपर सँकरी रोड पर पलट गया, और मजदूर हजारों रॉड्स के नीचे दब गए.. एक 5 वर्षीय बालिका घटना के दौरान छिटक कर दूर जा गिरी और बच गई…गंभीर रूप से तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..


घटना में खरगोन जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र के पांच ग्रामों के 8 तथा धार जिले के पांच ग्रामों के 5 मजदूर शामिल हैं।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खरगोन/ बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। महाराष्ट्र सड़क हादसे में जिले के हताहतों को लाने और अन्य व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने नायब तहसीलदार को किया पाबंद।

महाराष्ट्र के बुलडाणा में आज शुक्रवार को दोपहर में सड़क दुर्घटना में धार के निवासी भी हताहत हुए है। दुर्घटना में प्रारम्भिक तौर जिले के पांच निवासी मृतक बताये जा रहे है। दुर्घटना में  मृतकों लाने और घायल के उपचार के लिए कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने धामनोद के नायब तहसीलदार और टीआई को पुख्ता जानकारी और इससे संबंधित तमाम व्यवस्थाओं के लिए पाबंद कर बुलढाणा भेजा है।

धामनोद से टीआई और ना. तहसीलदार घटनास्थल के लिए रवाना, एंबुलेंस की व्यवस्था और वहां के प्रशासन से संपर्क में हैं। यहां एसडीएम और तहसीलदार परिजनों से संपर्क कर रहे हैं।कल पोस्टमार्टम के पश्चात बॉडी अंतिम संस्कार के लिए लाई जाएगी।