अभिनेत्री कंगना और उनकी बहन को मुंबई पुलिस ने किया समन, अगले हफ्ते होगी पूछताछ

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार चर्चाओं में रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें और बढ़ गई है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। वही, न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दोनों को 26 और 27 अक्टूबर को तलब किया गया है। कंगना और उनकी बहन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295(a) 153 (a) और 124(a) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दे कि, बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैयद की शिकायत के बाद कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे।

साथ ही, साहिल अशरफ सैयद नाम के याचिकाकर्ता ने अदालत में एक याचिका दायर की थी, याचिका में कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। साथ ही, याचिका में आरोप लगाया गया था कि, कंगना अपने ट्वीट और टीवी चैनलों पर इंटरव्यू के जरिए हिन्दू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा कर रही हैं।

साथ ही बता दे कि, 13 अक्टूबर को कनार्टक पुलिस ने केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों का विरोध करने वाले लोगों पर कंगना की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। जिसके बाद तुमाकुरु पुलिस ने कोर्ट में मामला दर्ज किया।

अभिनेत्री कंगना और उनकी बहन को मुंबई पुलिस ने किया समन, अगले हफ्ते होगी पूछताछ

वही, बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज होने के बाद अभिनेत्री ने लिखा था कि, ”इस बीच मेरे खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। लगता है महाराष्ट्र की पप्पू सेना को मेरी बहुत याद आ रही है। मुझे इतना मत याद करो। मैं वहां जल्द आ रही हूं।”