1 जून से Unlock होगा MP, शादियों को परमिशन के साथ माननी होगी ये शर्त 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 27, 2021

मध्यप्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कई दी जाएगी। ऐसे में अनलॉक के साथ शादियों को भी परमिशन दी जाएगी। अब अनलॉक में शादिया हो सकती है लेकिन अभी भी शादी में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते है। इसके लिए भी सभी को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।

आपको बता दे, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज मंत्री समूह की बैठक लेंगे। इसमें 1 जून से अनलॉक को लेकर चर्चा होगी। खास बात ये है कि इस बैठक में मंत्री वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल होंगे। साथ ही अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा समेत मुख्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसमें शहरों में अनलॉक को लेकर फैसला लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने कई सेक्टर को खोलने के प्रस्ताव तैयार किए हैं। जिसके चलते ये प्रस्ताव आज होने वाली बैठक में आएंगे इस पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद फैसले लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अभी भी राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के साथ धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे।

साथ ही दफ्तरों में भी संख्या 10% से बढ़कर 25% होगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में हाट बाजार तमाम पाबंदियों के साथ खुलेंगे। हालांकि कोविड जांच के साथ अंतरराज्यीय आवागमन को छूट मिलेगी। वहीं कहा जा रहा है कि मॉल सिनेमा, रेस्टोरेंट जिम और स्विमिंग पूल पर फैसला जून के बाद होगा। आपको बता दे, कोरोना के चलते प्रदेश में रोजाना 75 हजार टेस्ट का टारगेट रखा गया है।