MP Weather: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: February 5, 2023
weather today, IMD Alert

MP Weather : देश के अलग अलग क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। हालांकि राजधानी दिल्ली तथा आस पास के कई राज्यों में बारिश थम गई है लेकिन बीतें दो दिनों से लगातार सर्द हवाएं चल रही है जिस कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।

इन जिलों में बेमौसम बारिश का दौर जारी

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बिना मौसम बारिश का दौर जारी है। जिसमें खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग तो खूब भीगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर तक में बारिश हुई। वहीं, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर इलाके में ओले भी गिरे। मौसम विभाग की मानें तो भोपाल-इंदौर में अगले दो से तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। इंदौर में सुबह धुंध का असर दिखाई देगा साथ ही आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने की भी संभावना है।

Also Read – असम की तर्ज पर महिलाओं को हर महीने पगार देकर चुनाव जीतने की तैयारी में मध्यप्रदेश सरकार, बनाई ये योजना

इन जिलों में ठंड का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ठंड का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन एवं रतलाम में कोल्ड-डे रहने का अनुमान है, यानि की यहां दिन और रात का तापमान लगभग एक बराबर रहेगा। तो वही उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ़ और रतलाम जिलों में शीतलहर चलेगी।

रात में बढ़ेगी अभी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में नया सिस्टम बनने के कारण हवाओं का रुख उत्तरी होगा। इसके साथ-साथ हवाओं का असर अब उत्तर-पूर्वी होने लगेगा। जिस कारण से रात के तापमान में वृद्धि होगी। रविवार से मौसम में बना सिस्टम उत्तर भारत को प्रभावित करेगा। जिस कारण से दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को मिलेगा। दिन और रात के तापमान में करीब 4 डिग्री की वृद्धि होगी। जिस कारण से रात का तापमान बढ़ेगा।