MP Weather: अगले दो दिनों तक बरपेगा MP में ठंड का कहर, दिन के तापमान में भी आएगी गिरावट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 14, 2021

भोपाल: उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के चलते पुरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तापमान में काफी गिरावट देखी जा रही है. वहीं, दिन के तापमान में कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अलगे दो दिनों मौसम इसी तरह ठंडा बना रह सकता है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने की आशंका भी जताई है.

यह भी पढ़े – सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा कि दिल्ली में 2 दिन का लॉकडाउन लगाना चाहिए ?

मौसम विभाग के अधिकारी एसएन साहू ने कहा कि “शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से दो डिग्रीसे. कम रहा. न्यूनतम तापमान 13 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया. जोकि यह सामान्य से दो डिग्री कम रहा. फ़िलहाल हवाओं का रुख उत्तरी, उत्तर-पूर्वी में बना हुआ है. तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी बनी रहेगा.”