MP: नेतृत्व परिवर्तन की अफवाओं के बीच विजयवर्गीय का बयान, कहा- CM तो शिवराज ही रहेंगे

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 7, 2021
MP News

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) ने आज मध्यप्रदेश में चल रहे नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों बकवास करार दिया है। उन्होंने बताया है कि यह सूबा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अगुवाई में ही चलेगा। वह अपने पद पर ही रहेंगे। बता दे, सत्तारूढ़ बीजेपी के दिग्गज नेताओं की जारी मुलाकातों के बीच प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेजी से जोर पकड़ रही थी। ऐसे में इन सभी अटकलों के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘यह अटकलें एकदम बकवास हैं। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही प्रदेश चलेगा।


आपको बता दे, विजयवर्गीय ने हाल के अपने भोपाल दौरे में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र और पार्टी के अन्य नेताओं से भेंट की थी। उनकी राज्य के अन्य दिग्गज बीजेपी नेताओं की मेल-मुलाकातों का दौर भी जारी है। इसी बीच राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर खासकर सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे कयासों में विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। उन्होंने इन्हें खारिज करते हुए कहा, मैं अभी दूसरी जगह लगा हूं।

दरअसल, उन्होंने कहा कि भले ही मीडिया कुछ भी कहानी बना दे। लेकिन इन मुलाकातों को लेकर जो मैं देख-पढ़ रहा हूं, उसमें कुछ भी दम नहीं है और यह सब (नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें) बकवास है। यह सामान्य मेल-मुलाकातें हैं, इन्हें राजनीतिक रंग देना उचित नहीं है। कोरोना काल में लोगों के पास काम कम है, तो वो एक-दूसरे से मेल-मुलाकात कर अपने व्यक्तिगत संबंध मधुर कर रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ‘बहुत अच्छा’ काम कर रहे हैं और वो अपने संवैधानिक दायित्वों के तहत राज्य की चिंता कर रहे हैं।