MP: राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत, अयोध्या से लौट रहा था परिवार

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 8, 2024

राजगढ़ के पंचोर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दुर्घटना में पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी से वापस महाराष्ट्र लौट रहे कार सवारों की एक कार सरेड़ी गांव के पास कंटेंनर में जा घुसी।


बताया जा रहा महाराष्ट्र के कोल्‍हापुर निवासी कुछ लोग उप्र से लौट रहे थे, जब वह पचोर के समीप पहुंचे तब ही सुबह करीब 9.30 बजे उनकी कार खड़े कंटेंनर में जा टकराई। दुर्घटना में एक दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जिसकी पहचान अत्तार रमिला पति मजबूल अहमद (30), हमजी खान पिता आमीन अत्तार (35), भगवान दगड़ू पवार (32) की के रूप में हुई है।

हालांकि पुलिस ने तत्काल परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां हादसा हो गया व आपके परिवार के लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार के सदस्यों को महाराष्ट्र से बुलाया है।