MP: ये है मौत का पिकनिक स्पॉट, अब तक इतने लोगों की जा चुकी है जान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 20, 2021

भोपाल का बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल केरवा डैम काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। लेकिन ये मौत का पिकनिक स्पॉट है। अब तक यहां पर कई लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यहां एक जगह ऐसी है जो अब मौत का कुआं नाम से कुख्यात हो चुकी है। क्योंकि करीब 150 लोग अब तक इस पिकनिक स्पॉट पर मर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोग यहां घूमने आते हैं। न ही प्रशासन की तरफ से यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।


जानकारी के मुताबिक, भोपाल का केरवा डेम लोगों को अपनी प्राकृतिक सुंदरता से आकर्षित करता है लेकिन यहां एक डेंजर जोन हैं जिसे मौत का कुआं कहते हैं। इस कुंए में डूबकर अब तक 150 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिनकी मौत हुई है उनमे सबसे ज्यादा युवा हैं जो मौज मस्ती के लिए यहां आते हैं और फिर लौटकर नहीं जा पाते।

बता दे, इस डैम के आसपास न तो सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं न ही गोताखोर तैनात हैं। ना ही प्रशासन का कोई सिपाही तैनात है। लोग यहां बारिश के मौसम में कलियासोत-केरवा के जंगलों में पहुंचते हैं ओर रोमांच के चक्कर में दुर्गम और खतरनाक पहाड़ी स्थलों और गहरे पानी में मौज मस्ती करने लगते हैं। फिर भी लोगों की भारी भीड़ मौजूद होने से वन विभाग का अमला यहां से नदारद रहता हैं।