पटाखों के बैन पर भड़कें साक्षी महाराज, कहा अगर बिना कुर्बानी के बकरीद हो तो फिर…’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 7, 2020

नई दिल्ली : दिवाली की नज़दीकी के बीच देश के कई राज्यों ने वायु प्रदूषण और कोरोना महामारी का हवाला देते हुए पटाखों पर रोक लगा दी है. इनमे दिल्ली और राजस्थान प्रमुख रूप से शामिल है. हालांकि दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी इ इसे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि, जब देश में बिना बकरे की कुर्बानी के बकरीद मनेगी, तो फिर दिवाली पर भी पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे.

साक्षी महाराज ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है. अपनी फेसबुक पोस्ट में साक्षी महाराज ने कहा है कि, ”जिस साल बकरे के बगैर बकरीद मनेगी, उसी साल पटाखों के बगैर दिवाली मनेगी.” महाराज की इस पोस्ट पर लोग दो पक्षों में बंट गए हैं. कोई उनकी इस पोस्ट का विरोध कर रहा है, तो वहीं कोई जमकर उनके समर्थन में उतर आया है.

साक्षी महाराज के समर्थक उनकी इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहें हैं और इस पर कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है. वहीं पोस्ट को भी खूब साझा किया जा रहा है. बता दें कि साक्षी महाराज ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि, ”कोई प्रदूषण पर ज्ञान न झोंके.”