MP : जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड अपर संचालक का निधन, हार्ट अटैक बनी मौत की वजह

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 28, 2021

भोपाल: मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड अपर संचालक रविंद्र पंड्या का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें तत्काल बंसल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। रविंद्र पंड्या जनसंपर्क विभाग के लोकप्रिय अधिकारी रहे । वे मुख्यमंत्री के कई सालों तक प्रेस अधिकारी भी रहे हैं।

पंड्या सर अलग मिज़ाज के थे। उन्हें कभी न तो तनाव में देखा और न ही उन्होंने कभी किसी को तनाव दिया उनकी धीर गंभीर छविआँखों में झूल रही है। स्व पंड्या सुंदरलाल पटवा की सरकार में भी प्रेस अधिकारी रहे और उमा भारती सरकार में भी प्रेस अधिकारी रहे। स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा जब केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री बने थे तब वे  पंड्या को भी अपने साथ नई दिल्ली ले गए थे। पंड्या सर कबीर साहब और NK तिवारी के साथ त्रिमूर्ति के रूप में भी जनसंपर्क विभाग में याद किए जाते हैं नई पीढ़ी के अधिकारियों को उनका स्नेहिल मार्गदर्शन सदैव मिलता रहा।