टिकट कटने पर ‘रमेश बिधूड़ी’ हुए भावुक, कहा- ‘बाहर से आए मेहमानों के लिए नई चादर बिछाई जाती है…’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 3, 2024

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 लोगों के नाम शामिल है. पहली सूची में कई नये नेताओं के नाम शामिल है. तो वहीं कई पुराने सांसदों के नाम कट गए है. ऐसी ही दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों से 5 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. टिकट नहीं मिलने पर निराशा जाहिर करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि कई बाहर से आए मेहमानों के लिए नई चादर बिछाई जाती है जबकि घर के लोग पुरानी चादर पर ही सोते हैं.

आपको बता दें रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद है . वहीं टिकट कटने पर उनका दर्द झलका है. उन्होनें कहा कि पार्टी हाईकमान ने क्या सोचा होगा ये उसकी नॉलेज में होगा.बड़ी पार्टी है, परिवारों की पार्टी नहीं है. हम लोग विचार के लिए लड़ने वाले लोग हैं. कार्यकर्ता हैं हम लोग. पार्टी में लोग आते हैं बाहर से तो उनके लिए जैसे मेहमान घर में आता है उसी तरह नई चादर बिछाई जाती है.

भाजपा पर हमला बोलते हुए बिधूड़ी ने कहा कि कभी-कभी मेहमान के लिए साफ सुथरी सफेद चादर बिछानी पड़ती है. ये तो मेहमान हैं. हम तो घर के लोग हैं.घर की इज्जत रखनी है, घर के विचार को आगे बढ़ाना है, घर के मान सम्मान को बढ़ाना है, उसके लिए काम करना है और हम उसके लिए काम करने वाले लोग हैं.

गौरतलब है कि बीजेपी ने अभी पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम सीट से प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. 5 में से चार सांसदों का टिकट कटने के बाद इन दो सीटों को लेकर भी संशय बढ़ गया है पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर तो टिकट के ऐलान से पहले ही बीजेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर राजनीति से संन्यास का संकेत दिया है.