MP पुलिस करेगी पाकिस्तान पहुंची अंजू के मामले की जांच, गृहमंत्री ने दिए आदेश, इंटरनेशनल साजिश का शक!

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 31, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच भारत से पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाकर फातिमा बन चुकी अंजू के मामले की जांच करेगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके आदेश दे दिए हैं। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अंजू मामले में सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में अंजू की जिस तरह से आवभगत हो रही है, लोग उससे मिल रहे हैं, उससे कहीं न कहीं संदेहों को बल मिलता है।’

परिवार से छिपकर पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि जांच करें कि कहीं यह इंटरनेशनल कॉन्सपिरेसी (अंतरराष्ट्रीय साजिश) तो नहीं है। इंटरनेशनल कॉन्सपिरेसी वाले बिंदुओं को ध्यान में रखकर अंजू के केस को देखें।’ साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि जिस तरह से अंजू की पाकिस्तान में खातिरदारी हो रही है और उसे उपहार मिल रहे हैं, उससे कई संदेह पैदा हो रहे हैं।

MP पुलिस करेगी पाकिस्तान पहुंची अंजू के मामले की जांच, गृहमंत्री ने दिए आदेश, इंटरनेशनल साजिश का शक!

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पाकिस्तान में अंजू के धर्म परिवर्तन करने के बाद भारत में इसका विरोध तेजी से हो रहा है। ग्वालियर के बोना गांव की रहने वाली अंजू पुत्री गयाप्रसाद थामस राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान चली गई। वहा पहुंचकर उसने धर्म परिवर्तन कर लिया और शादी भी कर ली है।