स्वच्छता के बाद इंदौर के सांसद भी नम्बर वन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 12, 2020
shankar lalwani

इंदौर जितना स्वछता में नंबर वन है उतना ही अब सांसद में भी सबसे अव्वल आ गया है। हाल ही में साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धवल मेहता और उनकी टीम ने मार्च से लेकर जून तक देश के सांसदों का सर्वे किया है। जिसमें कई सारे पैमानों पर सांसदों को परखा और देखा गया। वहीं ये जो सर्वे किया गया है इसके के मुताबिक इंदौर के सांसद शंकर लालवानी कोरोना के कठिन काल में देश के सबसे ज्यादा सक्रिय सांसद रहे है।

जानकारी के मुताबिक, इस सर्वे के बारे में बताते हुए साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धवल मेहता ने कहा कि कोरोना एक ऐतिहासिक और भीषण आपदा है, ऐसे वक्‍त जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए काम ऐतिहासिक दस्‍तावेज है। जैसा की आप सभी को पता है देश में कोरोना का कहर अब तक काफी ज्यादा रहा है इसलिए मार्च से जून के दौरान शहरी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा देश के अर्बन एरिया पर ध्यान दिया गया था।

वहीं इस दौरान कई पैमानों पर सांसदों को परखा गया। जिसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी प्रथम स्‍थान पर है। इसपर शंकर लालवानी ने कहा कि ये पूरे इंदौर के लिए गौरव की बात है और मेरे लिए संतोष का विषय है कि मुझे जिस काम के लिए इंदौर की जनता ने चुना था वो मैं अच्‍छे से कर पाया हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी दिन-रात देश सेवा में लगे रहते हैं, वे प्रेरणास्‍त्रोत है।

साथ ही इंदौर के सफाईकर्मियों को भी प्रेरक बताते हुए कहा कि वे हर मौसम में शहर को स्‍वच्‍छ रखने के लिए मेहनत करते हैं और उनसे भी बहुत कुछ सिखा है। सांसद ने मां अहिल्‍या को सुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि माता अहिल्‍या सदैव अपनी जनता की फिक्र करती थी और उनके शहर का प्रतिनिधित्‍व करना गौरव की बात है।

आपको बता दे, कोरोना के सबसे कठिन काल में सांसद ने लगातार कई मोर्चों पर सक्रिय रहे हैं और कोरोना के दौरान वे एक दिन भी घर नहीं बैठै हैं। सांसद अब 14 तारीख से शुरू हो रहे संसद सत्र में दिल्‍ली रहेंगे और सांसद के एजेंडे में इंदौर को लेकर कई योजनाएं शामिल है।