MP News : मौसम हुआ सुहाना, इन इलाकों में बारिश के चलते अलर्ट जारी

Ayushi
Published on:

MP News : आज मौसम (Weather) का मिजाज बदल गया है। इंदौर (Indore) सहित कई जिलों (districts) में आज बारिश (Rain) हुई है। बताया जा रहा है कि आज प्रदेश के अनेक हिस्‍सों में बादल छा रहे हैं। साथ ही हवाओं का रुख बदल गया है। आज बातावरण में नमी देखी गई है। लेकिन अभी कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल गई है। जानकारी मिली है कि अभी पिछले 24 घंटों के अंदर प्रदेश के चंबल जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर जिलों में कहीं-कही वर्षा दर्ज की गई।

वहीं कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। दरअसल, रीवा, सागर, ग्‍वालियर व चंबल संभागों के जिलों में तथा विदिशा एवं रायसेन में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने, ओलावृष्‍टि को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही भोपाल, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, नौगांव, मंदसौर, आगर, शाजापुर, उमरिया, कटनी एवं जबलपुर जिलों में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

Must read : UP Election : BSP ने जारी की दूसरे चरण की लिस्ट, देखें 51 उम्मीदवारों की सूची

मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। ऐसे में एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान के बीच ट्रफ के रूप में सक्रिय है। साथ ही दक्षिणी पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

आगे बताया गया कि इन चार वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने के कारण मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आज ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की अनुमान है। इसके अलावा भोपाल में भी आज बादल छाने के साथ हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। कहा गया है कि ऐसे में न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी। वहीं अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है।