MP News: आज PM मोदी प्रदेश की रेल परियोजनाओं को देंगे सौगात, वर्चुअल करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 26, 2024

आज मध्यप्रदेश में PM मोदी रेल परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे है। बताया जा रहा है PM मोदी देश की अनेक रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं। आपको बता दें ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसके साथ ही देश के 544 रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के लिए चुने गए हैं। इसमें मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास भी शामिल किया गया है।

15 हजार 143 करोड़ रुपए की राशि मंजूर

प्रदेश में रेल अधोसंरचना के विकास के अंतर्गत अभी वर्तमान में 15 हजार 143 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है। ऐसे में प्रदेश में 77 हजार 800 करोड़ से ज्यादा की 32 परियोजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं।

133 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का भी शिलान्यास

MP News: आज PM मोदी प्रदेश की रेल परियोजनाओं को देंगे सौगात, वर्चुअल करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री राज्‍य के 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें सीएम मोहन यादव सीहोर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में आज श्योपुर जिले में पालपुर कूनो में चीता मित्रों को साइकिल भी बाटेंगे। इसके अलावा चीता परियोजना से संबंधित बैठक भी होगी। बता दें इस बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे।

प्रदेश के इन स्टेशनों को मिलेगी सौगात

प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन में जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के 5 स्टेशन शामिल हैं। पुनर्विकास के लिए चयन स्टेशनों में सीहोर, पिपरिया, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खंडवा, मंडला फोर्ट, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवां, नरसिंहपुर, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं।