MP News: निगम की कार्रवाई पर मचा हंगामा, अधिकारियों के साथ की गई मारपीट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 24, 2021

जबलपुर में जर्जर हो रहे मकानों को तोड़ने का मामला काफी गरमाया हुआ है. नगर निगम का अतिक्रमण रिमूवल अमला जैसे ही मालवीय चौक स्थित एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए मौके पर पहुंचा. जिसके बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया. यहां तक कि मारपीट की भी नौबत आ गई. इतना ही नहीं मौके पर मौजूद कुछ वकीलों ने उपायुक्त वेद प्रसाद चौधरी के साथ मारपीट की.


निगम का अमला मालवीय चौक के जर्जर मकानों पर कार्रवाई करने के लिए गया था. निगम उपायुक्त जब मौके पर पहुंचे तो, वहां जर्जर मकानों में से एक वकील का मकान भी था जिसको लेकर विवाद हो गया. इतना सुनते ही वकील शार्दूल सिंह और उसके साथियों ने निगम अधिकारी पर हमला कर दिया। किसी तरह भागकर निगम उपायुक्त ने अपनी जान बचाई.