MP News: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, बालाघाट में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 8, 2024

MP News: बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली उकास सोहन मारा गिराया गया। उकास बस्तर बीजापुर के रहने वाले थे।

‘SP समीर सौरभ ने बताया…’

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में कार्रवाई चल रही है. इस घटना के बाद जिले में विजिलेंस अलर्ट कर दिया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि सुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी।

‘जिले में विजिलेंस अलर्ट जारी’ 

इस बीच सुरक्षा बलों ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद जिले में विजिलेंस अलर्ट कर दिया गया है।