MP News : नवंबर के अंत तक लागू कर दी जाएगी पुलिस आयुक्त प्रणाली

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 24, 2021

MP News (भोपाल) : इंदौर और भोपाल में पुलिस आयुक्त प्रणाली (Police commissioner system) को नवंबर माह के अंत तक लागू कर दिया जाएगा। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। ऐसे में बस विधि विभाग के परिमार्जन और वित्त की अनुमति मिलने की देरी है।

जैसे ही ये अनुमति मिल जाएगी इसे लागू कर दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त प्रणाली के चलते शहरों के सभी थाने आएंगे। साथ ही इसके अतिरिक्त ऐसे ग्रामीण थाने जिनमें आधा शहर और आधा ग्रामीण इलाका है वह भी इसके अंतर्गत ही रहेंगे।

Must Read : Kaal Bhairav ​​Jayanti : काल भैरव की पूजा अर्चना से इन दोषों से मिलती है मुक्ति, राहु दोष होता है दूर