MP News: जिनका कोई नहीं अब उनका ध्यान रखेगी शिवराज सरकार, मुफ्त मिलेगी ये सुविधाएं

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 15, 2021

MP News: मध्यप्रदेश में अब जिन भी लोगों का परिवार नहीं है या वो अकेले रहते है, गली-गली मांगकर खाते है या फिर कचरा उठाने वालों को भी अब शिवराज सरकार द्वारा मदद दी जाएगी। जी हां हाल ही में शिवराज सरकार ने इसको लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें बताया गया है कि जो लोग मांग कर खाते हैं या जो कचरा उठाने वाले हैं सरकार उन्हें मुफ्त राशन देगी।

बता दे, जो लोग कचरा उठाकर या मांग कर अपना जीवन-यापन करते हैं। ऐसे व्यक्ति और उसके परिजन को नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। राज्य सरकार ने ऐसे गरीब हितग्राहियों व अन्य वंचित वर्ग के परिवारों के सत्यापन के लिये आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, वंचित वर्ग को नवीन प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में शामिया गया है। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मांग कर भरण-पोषण करने वाले तथा कचरा उठाने वाले गरीब व्यक्ति और उनके परिवार, जो किसी भी अन्य श्रेणी के अंतर्गत नहीं आते, उन्हें भी इस सत्यापन का लाभ मिल सकेगा।

दरअसल, सीएम आए दिन अपने प्रदेश की जनता के हित में कार्य करते हैं। बीते सोमवार को भी उन्होंने रोजगार से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में जल्द ही एक लाख लोगों को नौकरियां देंगे। इसके लिए भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। अब उनके इस बयान से नौकरी की आस लगाए बैठे लाखों बेरोजगारों के मन में नौकरी की आस जगी है।