MP News: राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा में शामिल होंगे कमल नाथ, यात्रा के लिए बनाई ये रणनीति

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 21, 2024

बीजेपी में शामिल होने की बातों के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ बीते मंगलवार के दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है अब राहुल न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। बता दें अब तक कमलनाथ इस यात्रा से दूरी बनाए हुए थे।

ऐसे में बीते दिन मंगलवार को हुई प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में की बैठक में न केवल वर्चुअली शामिल हुए बल्कि ये भी कहा है कि मैं यात्रा में शामिल रहूंगा। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना से बैठक में वर्चुअली जुड़े और उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों जो पार्टी में कोहरा छाया हुआ था, अब वह कमल नाथ ने इस बैठक में शामिल होकर साफ कर दिया है।

अलग अलग समितियों के सदस्यों की बैठक

MP News: राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा में शामिल होंगे कमल नाथ, यात्रा के लिए बनाई ये रणनीति

इसमें प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर स्थित वार रूम में न्याय यात्रा को लेकर गठित की गई विभिन्न समितियों के सदस्यों की बैठक हुई है। जिसमें कमल नाथ समर्थक पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, विधायक लखन घनघोरिया, मधु भगत के साथ-साथ अन्य विधायक और समितियों के सदस्य मौजूद हुए। इसके आलावा राज्य सभा के सदस्य विवेक तन्खा भी इस बैठक में वर्चुअली जुड़े। इस बैठक में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने यात्रा मार्ग और व्यवस्थाओं की जानकारी दी और यात्रा राजस्थान के धौलपुर से 2 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।