MP News: उज्जैन में अल्पसंख्यक से बदसलूकी, शिवराज को कमलनाथ ने घेरा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 29, 2021
shivraj kamalnath

मध्यप्रदेश (MP News): मध्य प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर अलग-अलग जगह पर हमले किये जा रहे हैं साथ ही उनसे जय श्री राम के नारे भी लगवाए जा रहे हैं। इन घटनाओं के बाद राज्य के साथ-साथ केंद्र की सरकार को भी विपक्षी पार्टियां घेर रही हैं। अभी हाल ही में उज्जैन में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा है। दरअसल, दूसरी तरफ बीजेपी ने उल्टा कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है, पूछा है कि ऐसे वीडियो कांग्रेस के पास ही क्यों आते हैं।

बता दे, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा है कि मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास और अब उज्जैन के महिदपुर की घटना? ये कौन लोग हैं, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, हमारी गंगा-जमुनी, भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे हैं?

ये भी पढ़े: Indore News: पीएम मोदी ने की इंदौर की तारीफ, नगर निगम की पूरी टीम को दी बधाई

ऐसा लग रहा है कि किसी खास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है। बता दे, आगे सरकार को घेरते हुए लिखा गया है कि सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है।

इसके आगे उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो कानून का उल्लंघन करे, हमारे प्रदेश की फिजा खराब करने का काम करे तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये।

मै सरकार से माँग करता हूँ कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे , हमारे प्रदेश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews