MP News: अगले 24 घंटे में MP के इन जिलों में बरपेगा तेज बारिश का कहर, अलर्ट जारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 19, 2021

सितंबर महीने के आखिरी तक मानसून अपनी वापसी करने लगता है. लेकिन इस बार मानसून देशभर में अभी तक सक्रीय बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, फ़िलहाल राजस्थान और उससे सटे मध्य प्रदेश पर मानसून का एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र रविवार को बंगाल की खाड़ी में बन रहा है.

इस वजह से रविवार को भी राजधानी सहित प्रदेश में अधिकांश जिलों में रुक-रुककर बौछारें पड़ सकती हैं. विशेषकर गुजरात और राजस्थान से लगे मध्यप्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है. सोमवार से बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबकि पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रतलाम में 74, शाजापुर में 26, श्‍योपुरकलां में 17, भोपाल में 13.4, धार में 11, इंदौर में आठ, भोपाल (एयरपोर्ट) में 7.8, गुना में 7.2, खंडवा में चार, खरगोन में 3.8, उज्जैन में तीन, सीधी में 2.4, होशंगाबाद में 1.4, रायसेन में 0.8 और ग्वालियर में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई.