MP News: परंपरा के नाम पर आसमान से बरसे पत्थर, घायल हुए 400 लोग

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 8, 2021

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में वार्षिक गोटमार मेले के दौरान पत्थरबाजी के कारण 400 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें दो लोग अधिक गंभीर रूप से घायल हैं. अधिकारियों के अनुसार जिले के पांढुर्ना कस्बे के पास इस वार्षिक पथराव मेले के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 35 डॉक्टरों की एक टीम को तैनात किया गया था. यहां ड्रोन कैमरों की माध्यम से भी स्थिति की निगरानी की गई थी. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया के अनुसार मंगलवार को गोटमार मेले के दौरान 400 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें ज्यादातर नाबालिग हैं जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है.

गोटमार मेले का आयोजन जाम नदी के दोनों किनारों पर सावरगांव और पांढुर्ना गांव के लोग जमा होते हैं तथा एक पेड़ जिसके ऊपर झंडा लगा होता है उसे नदी के बीच में रखा जाता है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते हुए पेड़ की ओर दौड़ लगाते हैं और जो पक्ष पहले झंडा फहरा लेता है उसे विजेता घोषित किया जाता है.