MP News : सब्यसाची को गृहमंत्री की चेतावनी, कहा – नहीं हटाया मंगलसूत्र का विज्ञापन तो होगी कार्यवाई

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 31, 2021

MP News : मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को चेतावनी दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि 24 घंटे में मंगलसूत्र वाला विज्ञापन हटा दे। अगर विज्ञापन नहीं हटाया जाता है तो सब्यसाची के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है। आभूषणों में सर्वाधिक महत्व का आभूषण मंगलसूत्र होता है।


उन्होंने आगे कहा है कि हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती का प्रतीक होता है और काला हिस्सा भगवान शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है। मां पार्वती जी की कृपा से जीवन दांपत्य सुखमय होता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं पहले भी चेतावनी दे चुका हूं, डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को मैं व्यक्तिगत रूप से चेतावनी दे रहा हूं और 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे रहा हूं। 24 घंटे के अंदर यह विज्ञापन जो आपत्तिजनक और अश्लील है, नहीं हटाया तो केस रजिस्टर्ड होगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। और अलग से फोर्स भेजी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, इन दिनों लगातार सब्यसाची मुखर्जी के विज्ञापन का इंटरनेट मीडिया पर महिलाओं द्वारा विरोध किया जा रहा। दरअसल, अनेक सामाजिक संगठनो ने इस विज्ञापन को हटाने और फैशन डिजाइनर माफी मांगने की बात कही है। ये पहली बार नहीं जब गृहमंत्री ने किसी को चेतावनी दी है। दरअसल, इसके पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डाबर को करवा चौथ का विज्ञापन हटाने की चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर विज्ञापन नहीं हटा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद डाबर कंपनी ने अपना विज्ञापन इंटरनेट से हटा लिया था।