MP News: आर्थिक तंगी के बीच 100 करोड़ का विमान खरीद रही सरकार, ये है वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 28, 2021
MP News

मध्यप्रदेश (MP News): कोरोना महामारी (Corona Virus) के कारण मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) की आर्थिक हालत ठीक नहीं है लेकिन ऐसे में भी सरकार (Government) खर्चों में कोई कटौती नहीं कर रही हैं। इसी वजह से अब सरकार अभी हाल ही में 100 करोड़ की कीमत के विमान को खरीदने की तैयारी में है। इसको लेकर अब प्रस्ताव बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश सरकार का 61 करोड़ कीमत का नया विमान लैंडिंग के वक्त ग्वालियर एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया था। ऐसे में ये पता चला कि विमान अब उड़ान भरने लायक नहीं बचा। इसको देखते हुए अब सरकार ने वापस से विमान खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार जिस विमान को खरीदने जा रही है वह 100 करोड़ कीमत का टर्बो जेट विमान है।

ये भी पढ़े: केरल में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, भारत में बने तीसरे लहर के आसार?

कब हुई थी कवायद ?

जानकारी के मुताबिक, 100 करोड़ कीमत का टर्बो जेट विमान खरीदने का प्रस्ताव इससे पहले साल 2018 में तत्कालीन शिवराज सरकार ने ही तैयार किया था। वहीं इसको लेकर विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी और तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस विमान को महंगा बता कर 61 करोड़ कीमत का एयर किंग बी 200 विमान खरीदने का फैसला किया गया।

इसके बाद से ही ये विमान सरकारी सेवा में था लेकिन कोरोना के दौरान रेमडीसीवीर इंजेक्शन की इंजेक्शन लाते वक्त यह ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटना का शिकार हो गया। ऐसे में तब से ही सरकार किराए के विमान का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन अब जल्द ही इसे खरीद लिया जाएगा।

जानें, टर्बो जेट की खासियत ?

– 100 करोड़ कीमत का टर्बो जेट विमान कई खूबियों से लैस है।
– यह विमान पूरे तरीके से साउंडप्रूफ है। ये करीब 2000 मील तक की उड़ान बिना रुके भर सकता है।
– इस विमान में 20 लोगों के बैठने की क्षमता है।
– इतना ही नहीं इसकी रफ्तार भी अन्य प्राइवेट विमानों से तेज है।
– यह विमान 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।
– देश के कुछ प्रमुख उद्योगपति इस टर्बो जेट विमान का इस्तेमाल करते हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews