MP News: साल के शुरुआत में पैदा हुई बेटियों को बांटे गए सोने और चांदी के लॉकेट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 2, 2022

भोपाल। नए साल के मौके पर मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल से एक बेहद खास खबर सामने आई है। दरअसल यहां के जिला अस्पताल में बेटियों के पैदा पर सोने और चांदी के लॉकेट बांटे गए। साथ ही बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का भी सम्मान किया गया। आपको बता दें कि, कुल 23 लॉकेट बांटे गए, जिसमें साल 2022 में जन्मी 3 बेटियों को सोने और साल 2021 में जन्मी 20 बेटियों को चांदी के लॉकेट गिफ्ट दिए गए।

ALSO READ: Omicron: पश्चिम बंगाल में बढ़ी सतर्कता, इन चीजों पर लगी पाबंदी

मध्यप्रदेश के बैतूल के जिला अस्पताल में नए साल पर पैदा हुईं बेटियों का स्वागत करने के लिए हाथों में गुलदस्ता लेकर कुछ सामजसेवी पहुंचे। जहां पर अस्पताल में भर्ती नवजात बच्चियों को सोने और चांदी के लॉकेट गिफ्ट के तौर पर दिए गए। साथ ही समाजसेवी लोगों का कहना है कि इससे लड़कों और लड़कियों में लिंगानुपात के अंतर को कम करने के लिए यह पहल की गई।

बता दें कि, इस पहल को साल 2015 में शुरू किया गया था। वहीं आम लोगों के साथ साथ डॉक्टर भी समाजसेवियों की इस पहल के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही जिला अस्पताल की आरएमओ डॉक्टर रानू वर्मा ने कहा कि बेटी के जन्म पर माताओं का सम्मान और बेटियों को इस तरह उपहार देने की अच्छी परंपरा है। जिससे बेटियों के प्रति लोगों की सकारात्मक सोच बनेगी।