MP News : पूर्व CM दिग्विजय सिंह की जनता से अपील, कांग्रेस को करे वोट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 27, 2021

MP News : पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मध्यप्रदेश में होने वाले तीन विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव में 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील जारी की।

 

उन्होंने कहा कि “आज देश में खासकर मध्यप्रदेश में महँगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, किसान अपनी उपज का उचित मूल्य नही ले पा रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश में किसानों को खाद के लिए पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही हैं। मैं 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की खण्डवा लोकसभा और तीन विधानसभा रैगांव, पृथ्वीपुर व जोबट में होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से अपील करता हूँ कि गांव, गरीब व किसानों की बेहतरी के लिए कांग्रेस को चुनें, अपना बहुमूल्य मत कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर मुहर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाएं।”