MP News: प्रदेश में पहली बार गाय के गोबर से बनेगी CNG, PM मोदी ने किया ग्वालियर में प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: October 2, 2024

MP News: ग्वालियर में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नवाचार का एक नया अध्याय जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर की आदर्श गौशाला, लाल टिपारा में बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए।


गौशाला में विशिष्ट उपस्थितियां

लाल टिपारा गौशाला में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, और सांसद भारत सिंह कुशवाहा भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Bio CNG प्लांट का महत्व

गौशाला में दो बायो सीएनजी प्लांट के शुभारंभ के साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर स्वच्छता मित्रों और स्वच्छता चैंपियनों का भी सम्मान किया गया। इस प्लांट को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से 2 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित किया गया है।

गोबर से ऊर्जा उत्पादन

यह प्लांट 100 टन गोबर का उपयोग कर प्रतिदिन 3 टन सीएनजी का उत्पादन करेगा, साथ ही सर्वोत्तम गुणवत्ता का 20 टन जैविक खाद भी प्रदान करेगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन इस प्लांट के संचालन और रखरखाव में भी सहयोग करेगा, जिससे यह गौशाला कार्बन उत्सर्जन रोकने में एक वैश्विक आदर्श बन सकेगी।

परियोजना की लागत और विस्तार

गौशाला में यह सीएनजी प्लांट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से 32 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है। भविष्य में विस्तार के लिए एक हेक्टेयर भूमि भी आरक्षित की गई है। इसके अतिरिक्त, सांसद निधि से 2 करोड़ रुपये की राशि से 2,000 गायों के लिए आधुनिक शेड का निर्माण किया जाएगा।

नगर निगम को आय का संभावित लाभ

इस प्लांट के संचालन से नगर निगम ग्वालियर को लगभग 7 करोड़ रुपये की आय होने की संभावना है। इस प्रकार, यह परियोजना न केवल गौशाला की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।