MP News: बढ़ रहा Corona का खतरा, अब Digvijay Singh हुए संक्रमित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 24, 2022

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी अब इसकी चपेट में आ गए है। बता दें कि, उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “मुझे सर्दी जुकाम था। RT-PCR टेस्ट कराने पर COVID +ve आया है। जो लोग भी पिछले २-३ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुख़ार खाँसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें। अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। हमारी शुभकामनाएँ।”

ALSO READ: Suresh Raina पर छाया Pushpa का खुमार, लोग हो रहे उनके हुक स्टेप के दीवाने

उल्लेखनीय है कि, कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले फिर से आसमान छू रहे है साथ ही अब मौत भी बढ़ती जा रही है। वहीं बीते दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash vijayvargiya) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसकी जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए मिली थी। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। वहीं आपको बता दें कि, हाल ही में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)और कमलनाथ (Kamalnath) प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) से मुलाकात करने गए थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की और मुलाकात के बारे में बताया था।