एमपी में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने नहीं गाया वंदे मातरम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 17, 2025
MP News

MP News: भोपाल में एक बार फिर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपने बंगले पर आयोजित सेना सम्मान समारोह में राष्ट्रगीत वंदे मातरम नहीं गाया, जिसके बाद विवाद छिड़ गया। इस घटना ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है। आइए, इस मामले की पूरी जानकारी और इसके पीछे की कहानी जानें।

पहले भी विवादों में रहे मसूद

यह पहली बार नहीं है जब आरिफ मसूद का वंदे मातरम को लेकर विवाद हुआ है। 2019 में भी उन्होंने राष्ट्रगीत गाने से इनकार किया था, जिस पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला था। तब मसूद ने कहा था कि उनकी धार्मिक मान्यताएं उन्हें इसकी इजाजत नहीं देतीं। इस बार भी बीजेपी नेताओं ने मसूद पर निशाना साधा और इसे “दिखावे की देशभक्ति” करार दिया। मसूद ने सफाई में कहा कि उन्होंने सेना का सम्मान किया, लेकिन राष्ट्रगीत गाना उनकी निजी पसंद है।

सियासी तूल और प्रतिक्रियाएं


इस घटना ने भोपाल की सियासत को गर्मा दिया। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की “तुष्टिकरण की नीति” से जोड़ा, जबकि कांग्रेस ने इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला बताया। कुछ स्थानीय नेताओं ने मसूद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बीच, मसूद ने कहा कि वह देश और सेना के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं, और इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है।