MP News: अल्प वर्षा को लेकर CM शिवराज ने की बड़ी बैठक: कहा- ‘हमारे अन्नदाता परेशान है, मैं ऐसी स्थिति में चैन से नहीं बैठ सकता

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 3, 2023

प्रदेश में कम वर्षा के कारण उत्पन्न हो रही परेशानियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बैठक रखी है। बैठक के दौरान सीएम ने कहा, कि ‘मैं तीन-चार दिनों से किसानों से मिल रहा हूं। इस बार अगस्त पूरा महीना सुखा चला गया है। अल्पवर्षा के कारण किसानों की फसलों में बहुत परेशानियां आ रही है।’


जमीन आसमान एक कर दूंगा – CM

उन्होंने कहा, ‘कई जगहों में सोयाबीन, धान की फसल नुकसान की स्थिति में आ गई है। अब हमें इन फसलों को बचाने के लिए और इस संकट से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं, कि हाथ पे हाथ रखकर बैठा रहूं। मेरी जितनी हैसियत है, सरकार की जितनी ताकत है उसमें जमीन आसमान एक कर दूंगा।’

हमारे अन्नदाता परेशान हैं – CM

उन्होंने कहा, की ‘हमारे अन्नदाता परेशान है मैं ऐसी स्थिति में चैन से नहीं बैठ सकता, मुझे नींद नहीं आती है मैं बैठने वालों में से नहीं हूं।’ पूरी सरकार परेशानी के समय में किसान भाइयों के साथ खड़ी है। बिजली की डिमांड अपेक्षाकृत बढ़ गई है। जहां-जहां भी दाम में पानी की उपलब्धता है वहां से किसानों को पानी उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान अधिकारियों से कहा कि पेयजल एवं निस्तार की व्यवस्था के लिए एक बार आकलन कर ले मेरा निर्देश है जल उपयोगिता समिति की बैठक जल्द से जल्द हो।