MP News: प्रदेश में तेज़ी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस, ऑपरेशन के डर से भाग रहे मरीज

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 25, 2021

देश में अभी भी कोरोना से ही पीछा नहीं छूटा था इस बीच एक और संक्रमण तेज़ी से फैलता जा रहा है, इतना ही नहीं इस संक्रमण के नए ने प्रकार भी सामने आ रहे है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी कोरोना का डर अब बढ़ता ही जा रहा है, और इस म्यूकोरमाइकोसिस यानि की ब्लैक फंगस की चपेट में लोग आते जा रहे है, लेकिन प्रदेश में रीवा में ब्लैक फंगस का डर इतना बढ़ गया कि लोग अब इलाज और ऑपरेशन से डर रहे है।


रीवा में ब्लैक फंगस के एक मात्र इलाज ऑपरेशन से लोग इतना डर रहे है कि मानो या तो लोग वहा से भाग रहे है या फिर अस्पताल से डिस्चार्ज ले रहे है, डॉ भी उन्हें कह रहे है कि ऑपरेशन के बाद वे ठीक हो सकते है बावजूद इसके लोगों में डर बना हुआ है।

बता दें कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वार्ड ब्लैक फंगस के 24 मरीज है जिनको डॉक्टरों ने एन्ज‍ियोग्राफी कर उनको ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया है लेकिन इंफेक्शन के मरीज ऑपरेशन से डर रहे हैं और ऐसा ही एक मामला सीधी से आया है जहां एक मरीज रातों रात भाग गया और दूसरे मरीज ने ऑपरेशन से डर कर डिस्चार्ज करा लिया।

ऑपरेशन ही आखिरी इलाज-
इस कोरोना के बीच अब ये न्य संक्रमण मुसीबत बन गया है ऐसे में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के ब्लैक फंगस नोडल अधिकारी डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया है कि – ‘मरीजों के साथ ही डॉक्टर भी ब्लैक फंगस से अनजान हैं इसलिए उन्हें डर है, एक आशा है कि दवाइयों से ठीक हो सकते है जबकि इसका इलाज केवल ऑपरेशन।’