MP News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से MSP पर शुरू होगी सोयाबीन की खरीद, जानें पूरी जानकारी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: September 13, 2024

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए सोयाबीन की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने की योजना की घोषणा की है। इस फैसले के तहत, सोयाबीन की खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना की रूपरेखा तैयार की गई है।

पंजीकरण की प्रक्रिया

किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए 25 सितंबर से 15 अक्टूबर 2024 के बीच किसान पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण प्रक्रिया किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित करने में मदद करेगी और उन्हें समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने का मौका प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोयाबीन की खरीदी 25 अक्टूबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

मुख्य सचिव की बैठक में लिए गए निर्णय

मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोयाबीन की खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि किसानों को 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किसान पोर्टल पर पंजीकरण कराने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा, खरीदी केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

खरीदी की जिम्मेदारी और सुविधाएं

सोयाबीन की खरीदी की जिम्मेदारी मार्कफेड को सौंप दी जाएगी, जबकि भंडारण और बारदाना की व्यवस्था स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा की जाएगी। राजस्व विभाग को भी गिरदाबरी का कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सोयाबीन की फेयर एवरेज क्वालिटी (FAQ) खरीदी सुनिश्चित हो सके। साथ ही, खरीदी केंद्रों पर किसानों को सुविधाजनक वातावरण और बेहतर सेवाएं मुहैया कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।