MP News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की बड़ी कार्रवाई, तस्कर बाबू सिंधी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 28, 2021

नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों एमपी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतल है कि 26 अगस्त को नारकोटिक्स विभाग ने जय कुुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पाया गया था। उसके बाद से इस मादक पदार्थ के वजन की कार्रवाई चल रही थी। आज शाम विभाग ने प्रेस कांफ्रेंस कर बाबू सिंधी के पूरे मामले का खुलासा किया। विभाग ने बताया कि विशेष आसूचना के आधार पर सीबीएन मंदसौर एवं सीबीएन नीमच के अधिकारियों ने जय कुमार सबनानी उर्फ ​​बाबू सिंधी पुत्र नीमच के औद्योगिक क्षेत्र नीमच में स्थित 3 समीपवर्ती गोदामों की तलाशी ली। मैसर्स के टोला राम सिंधी मालिक। हितांशी ट्रेडिंग के यहां छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ व अन्य वस्तुएं जब्त की गई


MP News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की बड़ी कार्रवाई, तस्कर बाबू सिंधी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार

ये हुआ बरामद…

गेहूं के सथ मिश्रित खसखस 98 बोरी जिनका वजन लगभग 7.84 टन 78.4 क्विंटल है। शुद्ध पोस्ता पुआल डोडा पाउडर 3 बैग जिनका वजन लगभग 100 किलोग्राम 1 क्विंटल है। डोडाचूरा धूल भूसी 2 बैग जिनका वजन लगभग 21 किलोग्राम है। काली अफीम के बीज अफीम कालादाना 300 बोरी, जिसका वजन लगभग 17.5 टन 175 क्विंटल है। डोडाचूरा धूल के साथ अफीम काला दाना, 1 बैग अनुमानित 56 किलो वजन है। उल्लेखनीय है कि मुख्य सरगना जय कुमार सबनानी उर्फ ​​बाबू सिंधी को उसके 2 साथियों के साथ हिरासत में लिया गया था। जब्त की गई दवाओं की कार्यप्रणाली अद्वितीय थी। क्योंकि जब्त किए गए पोस्ता के भूसे को जानबूझकर गेहूं के साथ मिलाया गया था, ताकि परिवहन के दौरान पता न चले। आगे की जांच की जा रही है,,, और भी बड़ा हो सकता है खुलासा कई लोगों के नाम हो सकते हैं उजागर।