MP News : बैतूल EVM की बस में लगी आग, जान बचाने के लिए कांच तोड़कर कूदे अधिकारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 8, 2024

MP News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक जानकारी सामने आई है, जहां तीसरे चरण का मतदान पूर्ण करवाकर लौट रही बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बता दे कि यह घटना बैतूल जिले की मुलताई तहसील के गौला गांव के पास की बताई जा रही है, जहां 7 मई की शाम को EVM और पॉलिंग अधिकारियों को ले जा रही बस में अचानक आग गई.


आग लगने के तुरंत बाद सभी अधिकारी बस का कांच तोड़कर बस से कूद पड़े और अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और सभी अधिकारी सुरक्षित बाहर आ गए. वहीं घटना के बारें में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मतदान अधिकारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को ले जा रही बस में आग लगने से कुछ ईवीएम को नुकसान पहुंचा है बाकी सभी अधिकारी सुरक्षित है.

4 से 5 पोलिंग बूथ पर फिर से होगी रिपोलिंग

घटना के बाद बैतूल में 4 से 5 पोलिंग बूथ पर फिर से रिपोलिंग करने की जानकारी सामने आ रही है. वहीं इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर बैतूल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट भी भेज दी है. अब आर ओ की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग फैसला करेगा और चार पोलिंग बूथ पर फिर से रिपोलिंग करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.

बता दे कि हादसे का शिकार हुई यह बस छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचरियो को लेकर बैतूल आ रही थी. फिलहाल मतदान सामग्री को आंशिक नुकसान होने की खबर सामने आ रही है.अभी मतदान सामग्री को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. आग लगने के बाद जलती बस से कूद ड्राइवर कूद गया और बस में सवार 36 कर्मचारियों ने भी बस के शीशे तोड़कर कूदकर अपनी जान बचाई.