MP News: निवाड़ी के बाद बागली को बनाया जाएगा जिला, CM की घोषणा के बाद कार्यवाही तेज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 30, 2021
MP News

MP News (मध्यप्रदेश) : एमपी के निवाड़ी के बाद बागली नया जिला बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज की घोषणा के बाद इसको लेकर कार्यवाई तेज कर दी गई है। ऐसे में देवास के अधीक्षक भूअभिलेख के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिससे बागली तहसील के व्यक्तियों को भूमि सहित राजस्व के अन्य कार्यों के लिए देवास नहीं जाना पड़ेगा।

सीएम शिवराज ने 14 जुलाई को देवास के हाटपिपल्या में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए बागली को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा की थी। जानकारी के मुताबिक, बागली को जिला बनाने की इच्छा पूर्व मुख्यमंत्री की थी।

ऐसे में सीएम की घोषणा को देखते हुए देवास जिले के अधीक्षक भू-अभिलेख ने 13 अगस्त को प्रस्ताव बनाकर सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा था। जिसमें बागली, उदयनगर और सतवास तहसील के 338 गांव और 131 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे।

इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए राजस्व विभाग को भेजा गया था। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव पर कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। बागली जिला बनने के बाद देवास जिले में देवास नगर, देवास, टोंक खुर्द, सोनकच्छ, हाट पिपल्या, कन्नौद और खातेगांव तहसील रहेंगी। इनमें 822 गांव और 386 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे।