MP News : 24 घंटों में सामने आए 6000 पार मरीज, इंदौर में है इतने केस

Ayushi
Updated:

MP News : सोमवार को पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना (Corona) के मामले काफी ज्यादा सामने आए है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश (Madhypradesh) में कोरोना के 6000 पार मरीज सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार के दिन मध्यप्रदेश में 6243 मरीज मिले हैं। वहीं रविवार के दिन 8062 नए मरीज सामने आए थे। जानकारी के मुताबिक, सोमवार के दिन 71,777 सैंपलों की जांच की गई। वहीं अन्य जिलों में 6 की मौत भी दर्ज की गई है। अच्छी बात ये है कि मरीजों की संख्या घट कर करीब15 दिन बाद 10 फीसद से नीचे आई है।

बता दे, भोपाल सहित अन्य जिलों में कोरोना जांच के सैंपल में पॉजिटिव का प्रतिशत अभी भी 25 फीसद से तेज है। इसके अलावा मौत की बात करें तो भोपाल में 2 और विदिशा, जबलपुर, इंदौर और बड़वानी में 1-1 एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना की तीसरी लहर में 1 जनवरी से अभी तक 93 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही बड़ी बात ये है कि 50 मरीजों की मौत 24 से 31 जनवरी के बीच हुई है। मध्यप्रदेश में कुल 56,294 सक्रिय मरीज हैं। इनमें सबसे ज्यादा 12,472 भोपाल में, 10,596 इंदौर में हैं।

Must Read : Gupt Navratri 2022 : आज से शुरू हुए गुप्त नवरात्र, इस दिन है नवमी पूजन, ये है शुभ मुहूर्त और महत्व

इंदौर में इतने पॉजिटिव

बात करें इंदौर की तो इंदौर में 1 फरवरी को 10,762 टेस्ट हुए जिसमें से 9,201 नेगेटिव आए, वहीं 1,438 नए पॉजिटिव सामने आए है। इसके अलावा 111 रिपीट पॉजिटिव है तो 1,378 स्वस्थ हो चुके हैं। 10,653 मौजूदा पॉजिटिव अब तक है। इसके अलावा 3 और मौतें हुई है। 12 दिनों में 31 मौतें अब तक हो चुकी है। 2022 में 36 की मृत्यु हुई है।

इस तरह घट रही प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर –

MP News : 24 घंटों में सामने आए 6000 पार मरीज, इंदौर में है इतने केस

MP News : 24 घंटों में सामने आए 6000 पार मरीज, इंदौर में है इतने केस

दिन – संक्रमण दर

  1. 21 जनवरी—13.47
  2. 22 जनवरी—13.45
  3. 23 जनवरी—13.07
  4. 24 जनवरी—13.05
  5. 25 जनवरी—12.30
  6. 26 जनवरी—11.94
  7. 27 जनवरी—10.88
  8. 28 जनवरी—11.74
  9. 29 जनवरी—11.49
  10. 30 जनवरी—10.81
  11. 31 जनवरी—8.69