CM के जन्मदिन पर सांसद लालवानी की अनोखी पहल, दिव्यांगों को बांटे उपकरण

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 5, 2021

सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय पर भावुक कर देने वाले क्षण थे। ये अवसर था दिव्यांगों के लिए ट्रायसिकल, व्हील चेयर एवं ज़रुरी उपकरण बांटने का। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना जन्मदिन सेवा कार्य करने और वृक्षारोपण कर मनाने का आह्वान किया था। इसलिए सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर दिव्यांगों के जीवन को आसान करने के लिए ज़रुरी उपकरण बांटे।

CM के जन्मदिन पर सांसद लालवानी की अनोखी पहल, दिव्यांगों को बांटे उपकरण

सांसद लालवानी ने कहा कि मा.मुख्यमंत्री जी के सेवा के आह्वान के अनुसार दिव्यांगों का जीवन बेहतर करने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया है। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत जी को धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सेवा के लिए सदैव तैयार है।

CM के जन्मदिन पर सांसद लालवानी की अनोखी पहल, दिव्यांगों को बांटे उपकरण

कार्यक्रम में बैटरीयुक्त ट्रायसिकल, साधारण ट्रायसिकल, व्हील चेयर, दॄष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई में मदद के लिए डेज़ी प्लेयर, मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए एमआर किट समेत कई उपकरण बांटे गए।

CM के जन्मदिन पर सांसद लालवानी की अनोखी पहल, दिव्यांगों को बांटे उपकरण

कार्यक्रम में जॉइंट डायरेक्टर सुचिता बेग भी उपस्थित थीं और संचालन लिली डावर ने किया। साथ ही इस अवसर पर सोना कस्तूरी, मुद्रा शास्त्री, एकता मेहता, मीनू शर्मा, ज्योति पंडित आदि भी उपस्थित थीं।

CM के जन्मदिन पर सांसद लालवानी की अनोखी पहल, दिव्यांगों को बांटे उपकरण

कार्यक्रम में विशाल गिदवानी, कमल गोस्वामी, सतीश शर्मा, पवन शर्मा, कमल आहुजा, गोलू हार्डिया, पंकज फतेहचंदानी, आशीष पटवारी, कपिल जैन भी उपस्थित थे।