किसानों के नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए सांसद लालवानी की ने CM से बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 21, 2021

खेंतों में फसल तैयार है लेकिन हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सांसद शंकर लालवानी ने शनिवार को इस विषय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें किसानों को हुके नुकसान से अवगत कराते हुए सहायता की मांग की।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तुरंत सर्वे करने के निर्देश दिए हैं और किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।

सांसद लालवानी ने सम्बंधित अधिकारियों से भी बात की और उन्हें जल्द से फील्ड में जाने के लिए कहा है।

सांसद शंकर लालवानी शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सक्रिय रहते हैं और समस्याओं पर तुरंत एक्शन लेते हैं। इससे पहले भी ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ था तो सांसद लालवानी ने इंदौर ज़िले के किसानों को राज्य सरकार से सहायता दिलवाई थी।