MP उपचुनाव LIVE अपडेट : भाजपा दूध, सिंधिया शक्कर, जीत से गदगद सीएम शिवराज का बयान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 10, 2020

भोपाल : मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना का दौर जारी है. लेकिन भाजपा की भारी बढ़त ने उसकी जीत सुनिश्चित कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने 28 में से 14 सीटें जीत ली है और वह 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस ने 3 सीटें जीत ली है और वह 6 पर बढ़त बनाई हुए हैं. जबकि अन्य फिलहाल मध्यप्रदश में खाली हाथ है.

मध्यप्रदेश में इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी जनता को बधाई दी है और उन्होंने इस जीत को जनता की ही जीत बताया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि, कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को जनता ने नकार दिया है. वहीं भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सीएम ने कहा कि, ”सिंधिया जी इसी राजनीति को छोड़कर भाजपा में आए थे और अब तो भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसे घुल-मिल गए हैं जैसे दूध में शक्कर घुल जाती है, भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है.”

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”यह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की जीत है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद की जीत है. विकास और जनकल्याण के काम करेगी, यह इस विश्वास की जीत है, लेकिन इसे प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम ने सुनिश्चित किया.”