MP उपचुनाव: जनता मेरे लिए भगवान समान और मैं पुजारी हूं: शिवराज सिंह चौहान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 30, 2020

भोपाल। देश में चारों ओर चुनाव दौर चल रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। बता दे कि, प्रदेश में 3 नवंबर को वोटिंग होगी, और दस नवम्बर को वोट गिने जाएंगे। वही, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए कई विधायक उपचुनाव में मतदाताओं को बहलाते हुए दिखाई दिए। साथ ही, दूसरी ओर भाजपा-कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग भी चल रही है।

वही, एक बानगी जौरा मुरैना चुनावी सभा में देखने को मिली। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं को सम्बोधन के दौरान कहा कि, “जनता मेरे लिए भगवान समान और मैं पुजारी हूं। मैंने शून्य प्रतिशत पर ब्जाय दर ऋण दिया था, लेकिन सेठ कमलनाथ ने किसानों से छीन लिया और उसके बदले उन्हें 18 प्रतिशत की दर से ऋण दे दिया।”