MP बोर्ड की परीक्षाएं जून तक स्थगित, 8वी तक के छात्रों को मिलेगा प्रमोशन

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 12, 2021
school open

भोपाल: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर शिक्षण विभाग ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आगामी परीक्षाओ को लेकर आज बाद एलान किया है, जिसके मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमारने कहा है कि मध्यप्रदेश में अब 1 मई से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा को जून तक टाल दिया गया है।

साथ ही आज उन्होंने अपने इस बयान में ये भी कहा कि प्रदेश में 8 वी कक्षा तक के स्कूल को 15 जून तक बंद किया गया है, साथ ही 1 ली से 8 वी तक के छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इतना ही नहीं अब स्कूल के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए समय का बंधन को समाप्त
किया गया है।

बता दें कि मंत्री इन्दर सिंह परमार के आदेश के अनुसार अब नवाेदय को छोड़कर प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्टल बंद किए जाएंगे, और आगे उन्होंने कहा कि “प्रदेश में इस समय कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है, ऐसे में छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा, लेकिन 17 अप्रैल से होने वाली प्रैक्टिकल की परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया गया है, बल्कि छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपनी सुविधा के अनुसार 15 मई तक दे सकेंगे।